वास्तुशास्त्र
के अनुसार हमारे घरों में कई ऐसी नकारात्मक चीज़ें होती है जो की वित्तीय
लाभ में बड़ी रूकावट बन सकती है. अगर आप मेहनत कर रहे है लेकिन फिर भी घर
में धनवर्षा नहीं हो रही तो इन 7 चीज़ों के बारे में ज़रूर पढ़िए. अगर
इनमें से कोई भी चीज़ आपके घर में है तो, तुरंत उसे बाहर फेंके.
1-कबूतरों का घोंसला
वस्त्रशास्त्र
के मुताबिक कबूतरों का घोंसला घर में अस्थिरता और मुफलिसी लाता है. अगर
कबूतर का घोंसला आपके घर में है तो फ़ौरन उसे बाहर फेंके, आपको ज़रूर लाभ
होगा. ध्यान रखें की पक्षी को हानि न पहुंचाए और पहले देख लें की कहीं
घोंसले में कोई अंडा तो नहीं. आप घोंसले को कहीं और या किसी और जगह भी छोड़
सकते है.
2-मकड़ी जाल
ये
तो काफी लोग जानते ही होंगे की मकड़ी का जाला घर में होना सेहत के लिए
हानिकारक है लेकिन आपको बता दें की ये भाग्य के लिए भी बड़ा नुकसानदेह है.
वास्तु के अनुसार घर में मकड़ी जाल होना दुर्भाग्य को दर्शाता है, तो फ़ौरन
इसे साफ़ कीजिये!
3. मधुमक्खी का छत्ता
मधुमक्खी
का छत्ता घर में होना न सिर्फ खतरनाक है बल्कि ऐसा माना जाता है की ये
दुर्भाग्य का भी सूचक होता है. इसे घर से निकलवाने के लिए किसी पेशेवर की
मदद ज़रूर लीजिये.
4.
चमगादड़ वास्तु में चमगादडो को दुर्भाग्य का वाहक कहते है. अगर आपके घर
में चमगादड़ की मुजूदगी है तो इससे विगत परिस्तिथियाँ उत्पन्न हो सकती है.
दरअसल, इनकी मुज़ूदगी सेहत के लिए भी ठीक नहीं है. सूर्यास्त के बाद अपने
घर के सभी खिड़की दरवाज़े बंद रखे और अगर घर में चमगादड़ है तो फ़ौरन भगाए.
5. टूंटा हुआ कांच
टूंटा
कांच नकारात्मक उर्जा को आमंत्रित करता है. ये न सिर्फ आपके भाग्य के लिए
बल्कि इससे धन में भी बहुत हानि होती है. वास्तु में बताया है की घर में
बरकत चाहिए तो सारे टूटे हुए कांच फ़ौरन निकाल फेंकिये और नए लगवाये.
6. लीक होते पाइप
लीक
होते पाइप पानी तो बर्बाद करते ही है साथ में घर की सकारात्मक उर्जा को भी
बाहर करते है. हो सके तो ज़ल्द से ज़ल्द ऐसे पाइप ठीक करवाए. धन लाभ अवश्य
होने लगेगा.
7. बासी या मुरझाये हुए फूल
याद
रखिये की बासी या मुरझाये हुए फूलों को ज्यादा समय तक अपने घर में कभी न
रखे. ऐसे फूलों को पूजा के लिए भी कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. मुरझाये
हुए फूल अगर घर में हो तो ये दुःख का कारण बन सकते है और आपके व्यापार के
लिए भी नुकसानदेह है.
तो
अगर आपके मेहनत करने के बावजूद भी धनवर्षा नहीं हो रही तो इन 7 चीज़ों को
अपने घर से फ़ौरन बाहर निकालिए. आपकी सेहत और भाग्य दोनों चमकने लगेगा. इस
पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कीजिये, हो सकता है की आपका
एक शेयर किसी की ख़ुशी का कारण बन जाये!!
सात चीज़ों को अपने घर से फ़ौरन बाहर निकालिए
Reviewed by कृष्णप्रसाद कोइराला
on
सितंबर 30, 2018
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: