राशि अनुसार नाग पंचमी के उपाय || Rashi Anusar Nag Panchami Ke Upay || Nag Panchami Ke Rashi Anusar Upay

यहां हम आपको राशि के अनुसार नाग पंचमी के उपाय बताने जा रहे है ! 

यह सब उपाय आपको नाग पंचमी वाले दिन से शुरू करने या उसी दिन ही करने होगे ! यंहा यह उपाय सब राशि के अलग अलग दिए हुए है ! हमारे द्वारा बताये जा रहे राशि अनुसार नाग पंचमी के उपाय की जानकारी देने जा रहे हैं ! इस उपाय को करने से राहु ग्रह से होने वाली समस्या व परेशानी से आपको निजात मिलेगा और उसे द्वारा हो रही परेशानी दूर हो जाएगी ! नाग पंचमी के दिनों में बताये गये उपाय को करके अपनी कुछ समस्या को बड़ी आसानी से दूर कर सकोगें !! जय श्री सीताराम !! जय श्री हनुमान !! जय श्री दुर्गा माँ !!

राशि अनुसार नाग पंचमी के उपाय || Rashi Anusar Nag Panchami Ke Upay || Nag Panchami Ke Rashi Anusar Upay

मेष राशि के लिए नाग पंचमी के उपाय || Mesh Rashi Anusar Nag Panchami Ke Upay

मेष राशि ( चू, चे, ला, ल, ली, लू, ले लो, अ नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातकों को नाग पंचमी के दिन रूद्राष्टाधायी का पाठ करना चाहिए ! इससे मेष राशि के जातकों को राहू से हो रही परेशानी से मुक्ति मिलती है !

वृष राशि के लिए नाग पंचमी के उपाय || Vrishabha Rashi Anusar Nag Panchami Ke Upay

यदि आप वृष राशि ( ई, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातक हो तो इस नाग पंचमी से लगातार 40 दिनों तक बहते हुए जल में तांबे का एक टुकड़ा प्रतिदिन बहाना चाहिए ! इससे वृषभ राशि के जातकों को राहू से हो रही परेशानी समाप्त हो जाएगी !

मिथुन राशि के लिए नाग पंचमी के उपाय || Mithun Rashi Anusar Nag Panchami Ke Upay

यदि आपकी राशि मिथुन ( का, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हा. हो नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो इस राशि के जातकों को नाग पंचमी से लगातार 40 दिनों तक कुष्ठ रोगी को मूली दान करना शुभ रहता है ! ऐसा करने से मिथुन राशि के व्यक्तिओं को राहू से हो रही पीड़ा समाप्त हो जाएगी !

कर्क राशि के लिए नाग पंचमी के उपाय || Kark Rashi Anusar Nag Panchami Ke Upay

यदि आप कर्क राशि ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातक है तो आपको नाग पंचमी से लगातार 8 शनिवार तक बहते हुए जल में शीशा या नारियल प्रवाहित करने चाहिए ! एसे करने से कर्क राशि के जातकों को राहू ग्रह से हो रही परेशानी से निजात मिलेगा !

सिंह राशि के लिए नाग पंचमी के उपाय :|| Singh Rashi Anusar Nag Panchami Ke Upay

यदि आपकी राशि सिंह ( मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो आपको नाग पंचमी के दिन व् नाग पंचमी के बाद आने वाले शनिवार के दिन एक नारियल व 11 साबुत बादाम लेकर उसे एक लाल कपडे में बांध ले और दोनों दिन कोई वीरान स्थान में दबा आये ! ऐसा करने से सिंह राशि के व्यक्ति को राहू ग्रह से मुक्ति मिलेगी !

कन्या राशि के लिए नाग पंचमी के उपाय || Kanya Rashi Anusar Nag Panchami Ke Upay

कन्या राशि ( टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातकों को नाग पंचमी के दिन से 6 बुधवार लगातार 10 ग्राम धनिया गरीब को दान करें ! ऐसा करने से कन्या राशि के जातकों को राहु ग्रह से निवारण होगा !

तुला राशि के लिए नाग पंचमी के उपाय || Tula Rashi Anusar Nag Panchami Ke Upay

तुला राशि ( रा, रि, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातकों को नाग पंचमी से एक दिन पहले सोते समय अपने सिरहाने थोड़े जौ रख कर सोयें ! जिन्हें नाग पंचमी के दिन सुबह उठकर पक्षिंयों को खिला दें ! ऐसा करने से तुला राशि के व्यक्तिओं को राहु ग्रह से निज़ात मिलेगा !

वृश्चिक राशि के लिए नाग पंचमी के उपाय || Vrishchik Rashi Anusar Nag Panchami Ke Upay

यदि आप वृश्चिक राशि ( तो, ला, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातक है तो आपको नाग पंचमी के दिन भगवान् श्री गणेश जी की स्तुति करें और अपने घर में पीले रंग के पुप्ष का कोई पोधा लगाये ! ऐसा करने से राहू ग्रह से होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगी !

धनु राशि के लिए नाग पंचमी के उपाय || Dhanu Rashi Anusar Nag Panchami Ke Upay

धनु राशि ( ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातकों को राहू ग्रह से मिलेगे वाले कष्ट से मुक्ति पाने के लिए नाग पंचमी से 11 मंगलवार एंव शनिवार लगातार आटा भुनकर उसके मीठा मिलाकर चींटियों को डालें !

मकर राशि के लिए नाग पंचमी के उपाय || Makar Rashi Anusar Nag Panchami Ke Upay

मकर राशि ( भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातकों को नाग पंचमी से लगातर 11 शनिवार तक तिल व् जौ का दान करना चाहिए ! ऐसा करने से मकर राशि के जातकों को राहू से हो रही तकलीफ से मुक्ति मिलेगी !

कुम्भ राशि के लिए नाग पंचमी के उपाय || Makar Rashi Anusar Nag Panchami Ke Upay

यदि आप कुम्भ राशि ( गु, गे, गो, सा, सी, सु, से सो, सा नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) के जातक है तो नाग पंचमी वाले दिन 100 ग्राम कच्चा कोयला लेकर उसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें ! ऐसा करने से कुम्भ राशि के जातकों को राहू ग्रह से निजात मिलेगा !

मीन राशि के लिए नाग पंचमी के उपाय || Meen Rashi Anusar Nag Panchami Ke Upay

यदि आपकी राशि मीन ( दी, दू, थ, झ, दे, दो, चा, ची नाम अक्षरों से शुरू होने वाले व्यक्ति ) है तो इस नाग पंचमी वाले दिन अष्टधातु का कड़ा अपने दाहिने हाथ में धारण करें ! ऐसा करने से राहू ग्रह के कारण हो रही परेशानी दूर हो जाएगी !
राशि अनुसार नाग पंचमी के उपाय || Rashi Anusar Nag Panchami Ke Upay || Nag Panchami Ke Rashi Anusar Upay राशि अनुसार नाग पंचमी के उपाय || Rashi Anusar Nag Panchami Ke Upay || Nag Panchami Ke Rashi Anusar Upay Reviewed by कृष्णप्रसाद कोइराला on अगस्त 03, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.